आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया
कानपुर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, कानपुर प्रांत द्वारा आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी दंगों और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के विरोध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी, कानपुर नगर को सौंपा गया। यह ज्ञापन भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित था, जिसमें देश की आंतरिक शांति और सुरक्षा के लिए गहरी चिंता व्यक्त की गई।इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मंच के प्रांत संयोजक अशफ़ाक सिद्दीकी ने किया। ज्ञापन में दोनों घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि वे इन घटनाओं पर संज्ञान लें तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने हेतु राज्य व केंद्र सरकार को निर्देश दें।अशफ़ाक सिद्दीकी ने कहा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच यह स्पष्ट करना चाहता है कि देश का मुसलमान राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और सांप्रदायिक उन्माद का न केवल विरोध करता है, बल्कि ऐसी ताकतों के खिलाफ खड़ा भी है। मुर्शिदाबाद में दंगे और पहलगाम में आतंकियों द्वारा किया गया हमला निंदनीय है और यह देश की एकता पर चोट है।हम राष्ट्रपति से आग्रह करते हैं कि इस पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई हो।हम मीडिया से अपेक्षा करते हैं कि वह जिम्मेदार पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को मज़बूत करने में सहयोग करे ताकि देश में अमन-चैन बना रहे।प्रमुख उपस्थिति।हसीन अंसारी,साबिहा खान,एडवोकेट अली अकबर,एडवोकेट शोएब अहमद,वासिफ,रियाज, रुखसाना वारसी,सहित मंच के अनेक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।