पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में अक्सा जामा मस्जिद गदियाना से काले साफे और काली पट्टियों के साथ जुलूस निकालकर जोरदार निंदा की गई
कानपुर, 25 अप्रैल पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या और आतंकवाद की दर्दनाक घटना के खिलाफ आज अक्सा जामा मस्जिद, गदियाना से ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के तत्वावधान में एक शांतिपूर्ण विरोध जुलूस निकाला गया।
इस जुलूस में प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था:
“आतंकवाद मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, इंसानियत जिंदाबाद, मानवता जिंदाबाद, आतंकवाद को सजा दो सजा दो, नाहक खून बहाने वालों को सजा दो सजा दो, भारत के दुश्मनों से बदला लो बदला लो।”
लोगों ने इन नारों के माध्यम से न केवल आतंकवाद के खिलाफ गुस्से का इज़हार किया बल्कि इस शैतानी हरकत पर गहरा दुःख भी जताया।
इस मौके पर
हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी, इमाम ईदगाह गदियाना ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कुरान का हवाला देकर कहा,
“कोई भी आतंकी इस्लाम का वफादार नहीं हो सकता। जो एक जान को नाहक मारता है, वह पूरी इंसानियत को मारता है।उन्होंने कहा कि जुलूस में स्थानीय सामाजिक और शैक्षणिक शख्सियतों के अलावा शफीक अहमद, हाजी हैदर अली, शमशाद गाजी, मौलाना अजमेरुद्दीन, हाफिज मिन्हाजुद्दीन कादरी, अरमान खान, मोहम्मद इदरीस खान, शाकिर अली, हनीफ भाई, क़मर अली समेत सैकड़ों लोग रहे!