AICC के निर्देशन पर आज कानपुर किसान कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में व मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए *अशोक वाटिका चौराहा* मसवानपुर रोड पर , *श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया*! किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्र चंचल कुशवाहा ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में कांग्रेस देश के उन पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है जिन्होंने अपना पति खोया, किसी ने अपना बेटा खोया , हम मांग करते है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ! *कार्यक्रम संयोजक* श्री अवनीश सलूजा (सदस्य – पी सी सी) जी ने कहा कि पहलगांव में पर्यटकों के ऊपर आतंकी हमले में शहीद हुए नौजवान जैसे कि कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार मिल कर पीड़ित परिवार को एक – एक करोड़ रुपए दिया जाए !और पाकिस्तान के ऊपर शक्त कार्यवाही करे !जिससे कि भविष्य में कभी भी इस प्रकार की घटना न घंटे ! श्री सलूजा जी ने कहा कि भारत सरकार के गृहमंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए!
*कैंडल मार्च में* = सर्वश्री राजीव द्विवेदी, अमित पाण्डेय, तुफैल अहमद, मोनू शुक्ला, शम्भु शंकर शर्मा,मोहन लाल कुरील, श्यामदेव सिंह,सबनम आदिल,बृजेश कुशवाहा, हरिराम कटियार,रमणीक चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी ,निसार अहमद,राम नरेश कुशवाहा, उदय शंकर सिंह,विजय कुशवाहा, मुन्नी लाल कुशवाहा ,मधु सिंह,फरदीन अहमद,आदि लोग थे!
*भवदीय*
नरेंद्र चंचल कुशवाहा
जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस