तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने साइकिल सवार को उड़ाया, मौत
कानपुर, फज़लगंज में तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से साइकिल सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, राहगीरों ने 112 नंबर डायलकर घटना की सूचना पुलिस को दी, घायल के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
बर्रा थाना क्षेत्र के दबौली वेस्ट निवासी विनोद कटियार (55) व प्राइवेट कर्मी है, परिवार में पत्नी मिथलेश दो बच्चे विकास और आयुष है, बेटे विकास ने बताया कि पिता विनोद कटियार फज़लगंज विजय नगर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करते थे, वह रोज की तरह शुक्रवार को सुबह साइकिल द्वारा दुकान जाने की बात कह कर घर से निकले थे, देर रात करीब 9:00 बजे दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे, तभी पीछे से आ रहीं तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता उछलकर दूर जा गिरे, जिससे उनके सर पर चोट गंभीर चोट लग गई, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई, राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही फजलगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और पिता के मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी, जैसे ही जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी फजलगंज ने बताया कि पर परिजनो ने अज्ञात स्कॉर्पियो सवार के खिलाफ तहरीर दी है, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी,