*हमीद ने पैटन टैंक उड़ाए थे,हम पाक को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे : हयात ज़फर हाशमी*

 

कानपुर:रविवार को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी के नेतृत्व मे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए सिंधु नदी का पानी रोके जाने के बाद पाकिस्तान के विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो द्वारा भारत मे खून की नदियां बहाने के बयान का जवाब दिया गया।एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर भारत सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ऐसे में उसको सबक सिखाना जरूरी हो गया है।

 

*हमें भेजो बॉर्डर पर,हम देंगे पाक को जवाब*

शहर की घनी मुस्लिम आबादी वाले बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहे पर

हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व जमा हुए लोगो ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए,भारत सरकार से मांग की कि उन्हें बोर्डर पर भेजा जाए । इस दौरान हमे भेजो बार्डर पर -आतकंवाद को हम देंगे जवाब, हमी है वीर अब्दुल हमीद,

आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद,आतंकवाद का नास हो, दहशतगर्द मुर्दाबाद, बेगुनाहों का खून बहाना बन्द करो, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गये।

 

*बिलावल को इतिहास पढ़ना चाहिए*

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को जाने वाली सिंधु नदी का पानी रोके जाने से बौखलाए बिलावल भुट्टो द्वारा कल एक बयान मे कहा कि भारत मे खून की नदियां बहा देंगे, शायद 1965 का इतिहास बिलावल ने नही पढ़ा,बिलावल को 93 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण की घटना भी नहीं पता। उसको पता होना चाहिए कि एक भारतीय हवलदार अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के 7 पैटन टैंको अकेले ही उड़ाकर उसकी औकात याद करा दी थी, अगर पाकिस्तान ने अपनी नज़र भारत की तरफ उठाई तो आज हम सिर्फ टैंक नही उड़ाएंगे बल्कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम तक मिटा देगे।हाशमी ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा मे जवाब देने का वक्त आ गया है भारत सरकार हम युवाओं को बार्डर पर भेजे हम अपने सैनिकों के मिलकर आतंकवाद का पर्याय बन चुके पाकिस्तान को जवाब देंगे।

 

*ये लोग रहे मौजूद*

इस मौके पर हयात ज़फर हाशमी के अलावा मोहम्मद वारिस, यासिर सिद्दीकी,इमरान शानू, जम्मू खान,फरहान कुरैशी, इमरान, मोहम्मद राशिद खान,आदिल कुरैशी, इमरान हुसैन, हबीब अख्तर वस्फी,मोहम्मद इरफान कुरैशी,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद नायाब, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद सिंकदर, मोहम्मद अफज़ल खान, मोहम्मद इलियास गोपी,अयाज़ अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *