राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने चित्रकूट में नेत्रहीन दिव्यांग छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में दिया धरना
8 मई को लोकभवन विधानसभा में डालेंगे ताला
कानपुर । राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में दृष्टिहीन दिव्यांग छात्रों के साथ लाठी चार्ज, मारपीट करने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने, घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, मुआवजे के रुप में घायलों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि नेत्रहीन दिव्यांग छात्रों के साथ हुए अमानवीय घटना की निन्दा करती है।मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया तो राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी इस घटना के खिलाफ प्रदेश व्यापी आन्दोलन चलाएगी और 8 मई को लोकभवन विधानसभा में ताला डालेंगे।वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि नेत्रहीन दिव्यांगों पर विश्व विद्यालय सुरक्षा कर्मीयों द्वारा लाठी चार्ज किया गया है जो मानवाधिकारों का हनन है। संवेदनहीन विद्यालय प्रशासन के इस तरह का कृत बिल्कुल अक्षम्य है। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग छात्रों द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विद्यालय प्रशासन से अनुरोध करना उनके लिए काल बन गया। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय है । सरकार और प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।आज कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार,अरविन्द सिंह , गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार,रंजीत कुमार,सीमा कुशवाहा, गोमती वर्मा,सरला,यासमीन,सीमा वर्मा, पुजा,साबरा खातून,सत्य प्रकाश शुक्ला,अर्जुन कुमार, कुसुम अग्निहोत्री, आदि शामिल थे।