मारे गए लोगो के परिवार के लिए शांति की प्रार्थना, कैन्डिल जलाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की
कानपुर, दिन रविवार को गोविन्द नगर चर्च में पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा दोपहर 11:00 बजे से कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या एवं धर्म पूछकर गोली मारने के विरोध में शोक सभा की गई एवं मारे गये लोगो के परिवार के लिए शांति की प्रार्थना की गई साथ ही कैन्डिल जलाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष व पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इन्सानियत व मानवता को खत्म करने वाले आतंकवाद को जड़ से समाप्त होना चाहिए। आतंकवाद किसी भी प्रकार का हो, वो सभी धर्मों व पूरे देश के लिये खतरनाक है। सभी इंसानों व मानव जाति के लिए आतंकवाद एक कोढ़ के समान है। ये देश की खण्डता व एकता को तोड़ता है। इसलिये सभी धर्म के लोगो को आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर डटकर सामना करना चाहिए। इस घृणित इंसानियत को खत्म करने वाले कार्य में जो कोई भी सम्मिलत हो उस पर कार्यवाही करनी चाहिए।हम मसीह समाज के लोग मारे गये नथैनियल परिवार व समस्त परिवारों के साथ व अपने देश के साथ खड़े है।हमस ब दुःखी है और दुःखी परिवारों के साथ है। सभी ने कैंडिल जलाकर मारे गये निर्दोश लोगों को श्रृधान्जलि दी।प्रमुख लोगो में पादरी जितेन्द्र सिंह,हैलीना सिंह,पादरी संजय आल्विन,पादरी अनिल गिल्बर्ट,पादरी हरी सिंह,पादरी ब्रजेश कुमार,पादरी राकेश मसीह,विजय श्रीवास्तव,पूर्णिमा जेम्स,जेसिका सिंह, रमोला,मार्था पॉल,दीपक मसीह,मुकेश कुमार, बी.आर. आजाद,मनीष जेन्स,पादरी पारस नाथ, पादरी मनोज, रोहित जॉन, मनोज जैकब,सुनीता क्लेमेन्ट,अमित पॉल,पादरी संदीप मसीह,व दिव्या मसीह के अतिरिक्त तमाम महिलाये व अन्य लोग सम्मिलित हुये।