कानपुर
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के खिलाफ कानपुर में विरोध, आरोपियों को फांसी की मांग
कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से नाराज अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हमले के आरोपी चारों आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की गई।
बोर्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला है। उन्होंने कहा कि यह हमला गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ने और समाज में फूट डालने की साजिश का हिस्सा है। निर्दोष पर्यटकों की हत्या करके आतंकियों ने अमन और भाईचारे पर चोट पहुंचाई है, जिसकी सभी वर्गों और समुदायों ने कड़ी निंदा की है।
पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि आतंकवाद केवल सीमा पार से ही नहीं, बल्कि देश के भीतर भी जातीय और धार्मिक तनाव, दलितों के उत्पीड़न जैसे रूपों में भी देखा जा सकता है। उन्होंने आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
