महापौर के नेतृत्व में खालवा में चला बुलडोजर
फुटपाथ की दुकानों पर चला बुलडोजर हटवाया अतिक्रमण
वाई.बी.न्यूज : संवाददाता
कानपुर ,
कानपुर महानगर में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया। कानपुर के शहर के विभिन्न स्थान घंटाघर, सुतर खाना,परेड सहित भागवतदास घाट पर व्याप्त सड़क किनारे बनी अवैध झोपड़पट्टी और अतिक्रमण को साफ किया ओर हिदायत दी कि दुबारा अतिक्रमण करने वैधानिक कार्यवाही की जाएगी वहीं अतिक्रमण दस्ते को कई बार आक्रोशित जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए महापौर प्रमिला पांडे ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सुबह से ही अतिक्रमण कारियो द्वारा जगह-जगह किए गए कच्चे पक्के हाथों को हटाया गया।इस दौरान मौके पर मौजूद महापौर द्वारा चेतावनी देने के साथ ही अतिक्रमण हटाये गये स्थान में पुलिस को भी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं साथ ही अभी कहा है कि अगर दोबारा हटाया गया अतिक्रमण लगाया गया तो उन अतिक्रमण कारियो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई कराई जाएगी और जुर्माने के साथ ही जेल भी भेजने की व्यवस्था की जाएगी।