कानपुर में जल निगम के भ्रष्टाचार के फवारा एक बार फिर से फूट गया है दरअसल कानपुर के सिविल लाईन एरिया में अम्बा हास्पिटल के पास आए दिन पानी की पाईप फट जाती है। जिससे आमजन को निकलने में दिक्कत होती है और सबसे प्रमुख बात यह है कि इस अस्पताल के पास तीन बड़े-बड़े स्कूल हैं जिनसे हजारों छात्र-छात्राएं एवं नन्हे मुन्ने बच्चे बाहर निकलते हैं और इस सीवर के गंदे पानी से होकर उन्हें अपने-अपने घरों की ओर जाना होता है। कई वर्षों से अंबा हॉस्पिटल के पास बने मैनहोल खुल जाते हैं तथा आए दिन यहां पर गंदे पानी का जल भराव हो जाता है इसी सड़क से जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ अन्य आला अधिकारी भी लगभग रोजाना निकलते हैं। परंतु इसके बावजूद जल निगम प्रशासन इस तरफ कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। वह केवल जल निकासी कर कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। बता दें कि ये सिविल लाईन सबसे मुख्य मार्ग है जो कि कचहरी रोड़ को भी जोड़ता है।आज यहां पर पाईप लाईन फटने से हजारो से अधिक लीटर पानी बर्बाद हो गया।राहगीरों के अनुसार यहां पर बारिशों में भी सबसे ज्यादा पानी भरता है और रोड़ खराब होने के कारण एक्सिडेंट का भी खतरा बना रहता है।
2025-04-29