कानपुर नगर 29 अप्रैल, 2025
मंडलायुक्त श्री के. विजयेंन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में आज मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने समस्त जनपदों में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत लंबित योजनाओं का निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित कराएं, इसके लिए समस्त जिलाधिकारी ठोस कदम उठाएं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए योजना से बाहर करने तथा उन्हें भविष्य में भी अन्य किसी भी योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी व सरकारी सहायताओं से दूर करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत उन्होंने मंडल में, खास तौर पर ग्रामीण आँचलों में पर्याप्त संख्या में हैंड पंपों की स्थापना व उनके बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मंडल में गोवंश आश्रय स्थलों का तेज गति से निर्माण कराया जाए, जहां पर हरा चारा व अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के अंतर्गत प्रत्येक जनपद में कम से कम 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, वहीं उन्होंने कन्नौज व कानपुर नगर में अभी तक भूमि चिन्हित न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा शीघ्र ही उक्त दोनों जनपदों में भी भूमि चिन्हित कर मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने स्कूल चलो अभियान, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध में संबंधित को निर्देश दिए।
बैठक में मंडल के समस्त जिलाधिकारी,समस्त मुख्य विकास अधिकारी, समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।