बरसात में जलभराव के लिये रहें तैयार, खलवा पुल पर लगीं मोटरें बीमार
जूही खालवा आईपीएस में लगीं मोटरें और डीजी सेट खराब मिले, जलभराव की आशंका
कानपुर। जूही खलवा पुल स्थित बने पंपिंग स्टेशन में बरसाती पानी निकालने के लिये लगीं मोटरें खराब हैं। बरसात आने को है और नगर निगम व जलनिगम ने मोटरों को बनवाया नहीं है। बरसात की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों को पंप में लगीं 5 में 2 मोटरें खराब मिलीं। यही नहीं एक डीजी सेट (छोटा जेनरेटर) भी खराब मिला। अगर बरसात हुई तो पुल पर जलभराव होना तय है।
जलकल महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने यूपी जल निगम (ग्रामीण) द्वारा नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत संचालित जूही खालवा आईपीएस का निरीक्षण किया। जिसमे पाया गया कि 430 एचपी की 3 और 190 एचपी के 2 मोटर पम्प है। जिनमें 430 एचपी एवं 190 एचपी की एक-एक मोटर पम्प 2 माह से क्रियाशील नहीं है। एक पैनल भी मेंटेनेंस में पाया गया। आईपीएस पर उपस्थित पम्प ऑपरेटर बलवीर सिंह एवं अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) से कहा गया कि तत्काल पंपिंग प्लांट क्रियाशील कराएं। कभी भी बरसात हो सकती है जिसके दृष्टिगत सभी मोटर पम्प, पैनल क्रियाशील अस्वथा में रखें जाएं।
जूही खालवा आईपीएस पर 1250 केवीए का 2 डीजी सेट में 1 खराब मिला। इसदौरान लगभग 700 लीटर डीजल स्टॉक में पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डीजी सेट को स्टार्ट कर टेस्टिंग की जाएं ताकि बिजली न आने पर आईपीएस को सुचारू चलाया जा सके।