युवजन सभा ने परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग
कानपुर, मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में एसीएम सप्तम रामशंकर को दिया गया और जिसमे परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की गई। युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने कहा भगवान परशुराम , विष्णु के छठवें अवतार के रूप में अवतरित हुए थे,हम सभी समाजवादी उनको पूजते हैं,जब-जब समाजवादी सरकार सत्ता में आई हमेशा परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया,लेकिन 2017 में सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार में परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नही हुई बल्कि इस दिन पर सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर दिया गया।
आज ब्राह्मण समाज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।समाजवादी सरकार प्रत्येक जाति, धर्म के महापुरुषों का सदैव से सम्मान करती चली आ रही है 2027 के लिए हम सबने प्रण लिया है कि भाजपा सरकार का झूठ का परदाफाश हम ही करेंगे जिससे समाजवादी सरकार बनने पर परशुराम जयंती पर फिर से सार्वजनिक अवकाश घोषित होगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय श्रीवास्तव,विनोद यादव,उदय द्विवेदी,आशीष तिवारी,गौतम निगम,रजत यादव गौरव अग्निहोत्री,मो.क़ासिद, प्रवीण यादव,रजत निगम,नीरज गुप्ता,सनी सागर,अंकुर उत्तम,आलेख सिंह,साहिल यादव,सोनू गुप्ता,दिव्यांश शर्मा,हरिकेश यादव आदि रहे।