संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में मिला युवक, उपचार के दौरान हुई मौत
कानपुर, बिधनू में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक खेतों में पड़ा मिला, जानकारी होने पर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही बिधनू थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा, और युवक को बिधनू सीएससी में उपचार के लिए ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे हालात गंभीर होने की बात कहकर हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, वहीं मंगलवार सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई
बिधनू थाना क्षेत्र के कुठई गांव निवासी कुलदीप प्राइवेट कर्मचारी हैं परिवार में पिता शुगर लाल मां कुंती देवी व चार भाई है, भाइयों में संदीप कुमार (30) है व एक निजी कम्पनी में कार्यरत थे संदीप के परिवार की करीब दस साल पहले बिधून की अनीता से शादी हुई थी, परिवार में एक बेटा अंश व एक चार साल की बेटी है, कुलदीप ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व भाई संदीप का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल आया था, रविवार को ग्रामीणों ने घर से कुछ दूर खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा तो 112 नंबर डायल कर सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही बिधनू थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंची पुलिस ने भाई के पास मिले मोबाइल से घटना की सूचना परिजनों को दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे,वहीं पुलिस की मदद से उसे बिधनू सीएससी उपचार के लिए ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कह कर उसे हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, जहां मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, थाना प्रभारी बिधनू में बताया कि पति-पत्नी में विवाद की बात सामने आई है, अभी किसी ओर से कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाए गए हैं ना ही कोई अभी लिखित तहरीर मिली है, अगर कोई तहरीर देता है या आरोप लगाता है तो जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी,