सातवां इंडो- नेपाल ताइक्वांडो ओपन चैंपियनशिप मे बच्चों ने मारी बाजी
कानपुर, सातवां इंडो- नेपाल ताइक्वांडो ओपन चैंपियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता इको पार्क, माती, मुख्यालय कानपुर देहात, अकबरपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में नेपाल के साथ असम, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारत प्रथम, नेपाल द्वितीय, वहीं कानपुर के प्रशिक्षक मदनलाल मिश्रा (ब्लैक बेल्ट की 5 डॉन) ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, उनके साथ गौरव तिवारी फिन वेट कैटिगरी स्वर्ण, लेविंस्की मिश्रा फेदर वेट स्वर्ण, अंशुल दीक्षित फ्लाई वेट स्वर्ण, और दिव्यांश मिश्रा वेंटम वेट स्वर्ण पदक, वही साथी खिलाड़ी विनीत कुमार गुप्ता ने भी हैवीवेट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया l यह पुरस्कार भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामजी मिश्रा के हाथों दिया गया। पुरस्कार प्राप्त कर लौट के बाद अनेक खेल संगठनों और अनेक शुभचिंतकों ने बधाई दी जिसमें मुख्य रूप से अनूप द्विवेदी एडवोकेट पूर्व महामंत्री, राकेश तिवारी बार एसोसिएशन पूर्व मंत्री, पिंटू ठाकुर समाजवादी पार्टी पूर्व अध्यक्ष आदि लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।