बर्रा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 

कानपुर, बर्रा में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से भांजे की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, राहगीरों ने 112,नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी जानकारी होने मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की सूचना परिजनों को दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र निवासी हीरालाल प्राइवेट कर्मचारी है,परिवार में बड़ा बेटा भीम राव (37) एक निजी कम्पनी में काम करता था, बेटे के परिवार में पत्नी मीना देवी तीन बच्चे ख़ुशी शीतल व प्रिंस है, पिता ने बताया की बेटा भांजे विक्रम की शादी समारोह में शामिल होने बाइक से बर्रा जा रहा था परिवार के अन्य लोग दूसरी गाड़ी से जा रहे थे, तभी बर्रा आठ में तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, राहगीरों ने 112 नंबर डायलकर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी, जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जसूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी बर्रा नीरज ओझा ने बताया की अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया है,क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं पीड़ित परिवार के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *