मुख्यमंत्री की पेंशन पोर्टल स्थापना के तीसरी वर्षगांठ पर आदेशों की खुली उपेक्षा, शासन से मानिटरिंग करने की मांग,
कानपुर नगर – आज म ई दिवस के उपलक्ष्य में सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की बैठक जल कल विभाग में संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई, बैठक में चर्चा के दौरान बी एल गुलाबिया ने बताया कि विगत एक म ई2022को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंन्ञी माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने कर्मचारियों एंव पेंशनर्स के लिए पेंशन पोर्टल की स्थापना कर घोषणा किया था, कि आज के बाद सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कार्यालय में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, और जिस दिन कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे, उसी दिन समस्त भुगतान बैंक खाते में चला जायेगा, लेकिन मुख्यमंत्री जी का आदेश हवाई हो गये, विगत 28फरवरी 2025को सी एम ओ के अधिनस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधनू से सेवानिवृत्त महिला कर्मी को आज तक पेंशन समेत कोई भी भुगतान नहीं किया गया है,, बैठक में पेंशन फोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी ने बताया कि सरकार की शासन स्तर एवं जनपद स्तर जारी आदेशों के क्रियान्वयन की मानिटिरिंग न होने के कारण विभागीय अधिकारी लापरवाह हो रहे, बैठक में सुनील सुमन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में तो सेवा निवृत्त कर्मचारी के साथ मृतक आश्रितों में वर्षों -वर्षो तक पेंशन काभुगतान नहीं किया जाता है, आयुक्त कानपुर मण्डल के हस्तक्षेप के बाद तीन वर्षों के बाद पेंशन दिया जाना ही उत्पीड़न का परिचायक है
बैठक में राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि सरकार के साथ कानपुर नगर के जिलाधिकारी से मांग किया जाता है कि जिला प्रशासन एंव सरकार समय-समय पर जारी आदेशों की मानीटिरिंग किया जाय, जिससे आदेशों का समय से क्रियान्वयन हो सके, बैठक में आनन्द अवस्थी, बी एल गुलाबिया, सुनील सुमन, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा,रविन्द्र कुमार मधुर, ए के निगम,सुभाष भाटिया, दुर्गा प्रसाद, ताराचंद ,सत्य नारायण, बेचे लाल कुशवाहा, राजेश खन्ना, सरदार इन्द्र जीत सिंह गिल,वीरेंद्र सिंह वर्मा, आदि ने सम्बोधित किया