पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगो के लिए शर्मा गुट का मण्डलीय धरना
कानपुर, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 को पुनः स्थापित करने, पुरानी पेंशन बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविन शिक्षक साथियों को समान कार्य के लिए समान वेतन व सेवानिवृत्त शिक्षकों / प्रधानाचार्यों के पेंशन, जी पी एफ एवं नोशनल वेतन वृद्धि आदि प्रकरणों के निस्तारण में मण्डल स्तर पर हो रहे विलम्ब के विरोध में उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के कानपुर मण्डल के सभी 6 जिलों के पदाधिकारी व सक्रिय शिक्षकों नें मंडलीय अध्यक्ष एन पी सिंह गौर व मंडलीय मंत्री मोहित मनोहर तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 1 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे से उप शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, उ.प्र. सरकार को उप शिक्षा निदेशक के माध्यम से अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया!धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेशीय उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर, ठाकुर प्रसाद यादव,किशन यादव,राकेश तिवारी,अनिल सचान विनोद कुमार मिश्रा,नागेंद्र भदौरिया, लालाराम दुबे, नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार,डा.महेंद्र कुमार, रवि सिंह, राजीव गोयल, देवेश शर्मा आदि पदाधिकारी व सक्रिय शिक्षक साथी उपस्थित रहे।