कानपुर: गौशाला सोसाइटी की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कानपुर, 2 मई — कानपुर गौशाला सोसाइटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गौशाला सोसाइटी की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गौशाला सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी की कीमती जमीन पर स्थानीय भूमाफिया और बंगाली समुदाय के कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करके प्लॉटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की कई बार शिकायतें जिला प्रशासन और शासन से की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
गुप्ता का आरोप है कि भूमाफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे जिलाधिकारी के आदेशों तक को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार एक ओर कानून के राज की बात करती है, वहीं दूसरी ओर कानपुर में भूमाफिया का राज चलता दिखाई दे रहा है।”
ज्ञापन में अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।