युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जाँच में जुटी

 

कानपुर, हनुमंत बिहार में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं, सुबह ज़ब बड़ी बहन सोकर उठी और भाई को जगाने कमरे में गई तो कमरा अंदर से बंद था, काफी देर दरवाजा खटकाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो सभी ने दरवाजा तोड़ दिया, दरवाजा तोड़कर जैसे ही परिजन कमरे में दाखिल हुए तो युवक का फंदे से बल्ली के सहारे शव लटकता देख सभी के होश उड़ गए, आनन फानन में परिजनों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही हनुमंत बिहार थाने का फ़ोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 

हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी सर्वेश प्राइवेट कर्मी है, परिवार में पिता चंद्रपाल माँ कमला देवी और छोटा भाई संदीप गौतम (20)दो बहने चाँदनी और शिवानी है, सर्वेश ने बताया की पिता राज मिस्त्री है भाई हलवाई का काम करता है, शुक्रवार देर शाम संदीप घर आया और सभी के साथ खाना खाकर कमरे में सोने की बात कह कर चला गया, सभी लोग छत पर सोने चले गए, देर रात मौका मिलते ही संदीप ने दुपट्टे से बल्ली के सहारे लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह जब बहन चांदनी सो कर उठी और कमरे में गई तो कमरा अंदर से बना था बहन काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटकाती रही जब कोई अंदर से आहट नहीं आई तो उसने घर के अन्य सदस्यों को जानकारी दी इसके बाद सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया, दरवाजा तोड़कर जैसे ही परिजन कमरे में दाखिल हुए तो युवक का शव बल्ली के सहारे शव लटकता देख सभी के होश उड़ गए, जिसके बाद परिजनों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही हनुमंत बिहार थाने का फ़ोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, और घटना की जाँच पड़ताल की, जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने मृतक के फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया, वहीं थाना प्रभारी हनुमंत विहार उदय प्रताप ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है लेकिन उन्होंने युवक की सुसाइड की कोई वजह नहीं बताइए पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है, परिजन अगर कोई तहरीर देते है या आरोप लगाते है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *