हर्ष नगर चौराहा स्थित मंदिर के पास शराब ठेका खुलने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने रोड जाम कर किया विरोध

 

अनदेखी और जिला प्रशासन की शह पर यह ठेके खुल रहे हैं

 

शहर में लगातार खुल रहे शराब ठेके को लेकर जनता में भीषण आक्रोश व्याप्त है।शहर के कई इलाकों में नई जगह पर खुले शराब ठेकों को लेकर क्षेत्रीय जनता ने पिछले दिनों कई बार धरना प्रदर्शन किया और अपना विरोध प्रदर्शित किया था। नौबस्ता,मछरिया,श्याम नगर, पीएसी मोड़, बजरिया तथा खलासी लाइन समेत कई जगहों पर हुए विरोध के बाद आज जब हर्ष नगर चौराहा के पास स्थित मंदिर के बगल में नया शराब ठेका खोला गया तो क्षेत्रीय लोगों ने इस ठेके का जमकर विरोध किया और सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। सवेरे से लेकर दोपहर तक लोगों ने पूरी सड़क जाम कर दी और नए खुल रहे ठेके को जिला प्रशासन से बंद कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मंदिर के बगल में ठेका खोला जाना किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है। मंदिर या स्कूल से 200 मीटर की दूरी पर शराब ठेका नहीं होना चाहिए। परंतु विभागों की अनदेखी है चाहे वो आबकारी विभाग हो या जिला प्रशासन क्या ठेके की जगह सुनिश्चित होने पर प्रशाशन की या आबकारी विभाग की मानक की रिपोर्ट नही लगती है , तो क्या इंतजार रहता है कि जब कोई विरोध करेगा तब ही बदलाव करेंगे नही तो सब जस का तस है ये विभागों की शह पर यह ठेके खुल रहे हैं। क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश व्यक्त किया किसी भी तरह से जनता बर्दाश्त नहीं करेगी सभी छेत्र वासी इस बात का विरोध करेंगे और मंदिर के बगल में शराब के ठेके को नही खुलने नही देंगे अगर विभागों से सुनवाई न हुई तो जिलाधिकारी के पास जाकर इस मुद्दे पर तुरंत कार्यवाही की मांग करेंगे और शराब ठेके की जगह को बदलवाये ताकि भक्तों व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा असर ना पड़े और राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *