राष्ट्रीय अध्यक्ष के जाति जनगणना अभियान चलाने पर पीडीए मिशन की बधाई:हाजी फजल महमूद
कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पीडीए मिशन तथा युवाओं की एक बैठक महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में भाजपा की आउटसोर्सिंग नीति के विरोध में तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी को जाति जनगणना अभियान की सफलता जिस पर भाजपा ने जाति जनगणना कराने की घोषणा की उक्त पर अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव को बधाई देकर एक नए युग की शुरुआत को लेकर आरंभ हुई!बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि भाजपा आउटसोर्सिंग नीति लाकर युवाओं में दूरी पैदा करने की साजिश रच रही है जिसे सपा बर्दाश्त नहीं करेगी और पीडीए मिशन इसको लेकर युवाओ को जागृत करेगी!महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आउटसोर्सिंग सर्विस में वेतन न के बराबर है जबकि सरकारी विभागों में लाखों स्थान रिक्त है उसमें युवकों को अस्थाई नौकरी देकर जिम्मेदारी सौंपी जाए लेकिन भाजपा सरकार आउटसोर्सिंग द्वारा युवाओं की आय में कमी लाकर मनोबल गिरा रही है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि जाति जनगणना अभियान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चला कर जो विजय पाई है उसके लिए पीडीए उन्हें बधाई देता है और जाति जनगणना से वास्तविक तत्वों का उजागर होकर गरीबों को न्याय मिलेगा।बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल,आंनद शुक्ला,हाजी अयूब आलम,महेन्द्र सिह,रजत मिश्रा,शबाब अबरार,अर्पित त्रिवेदी,शादाब आलम,दीपक खोटे,सुलेखा यादव,अरमान खान,नवीन जय,रमेश यादव,मो सारिया,मुमताज मंसूरी,वरुण जयसवाल,आसिफ क़ादरी,आकाश यादव,इशरत इराकी आदि लोग मौजूद रहे।