कानपुर
कानपुर नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध श्याम लाल मिष्ठान वालों के मकान में रविवार देर रात एक भीषण आग लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हादसे में 85 वर्षीय जयप्रकाश गुप्ता की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान में ही एक खिलौनों की दुकान भी संचालित होती थी जहां से आग की शुरुआत हुई।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। हादसे के वक्त सभी लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक दुकान से उठी आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मकान में मौजूद परिवार के पांच सदस्य पड़ोसी की छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन बुजुर्ग जयप्रकाश गुप्ता आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक जयप्रकाश गुप्ता, स्वर्गीय श्याम लाल के परिवार के वरिष्ठ सदस्य थे और इलाके में उनका सम्मान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।