*कमिश्नरेट कानपुर नगर में “गली क्रिकेट मैच” के माध्यम से पुलिस-जन सहभागिता को मिला नया आयाम*
आज दिनांक 04.05.2025 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी *श्री श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में मैत्रीपूर्ण एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु एक प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत थाना कलक्टरगंज क्षेत्र में “गली क्रिकेट मैच” का आयोजन किया गया।* इस अनूठे आयोजन में पुलिस कर्मियों व आम नागरिकों के बीच खेल के माध्यम से आपसी संवाद और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया।▪️पुलिस-जन सहभागिता-आम जनता और पुलिसकर्मियों के बीच संवाद और विश्वास बढ़ाने की दिशा में सार्थक कदम।
▪️ कम्यूनिटी पुलिसिंग-समुदाय के साथ सहयोगपूर्ण संबंध स्थापित करने की पहल।
▪️सकारात्मक छवि निर्माण- पुलिस की मित्रवत छवि को समाज में मजबूती देना।
▪️युवाओं को जोड़ना- खेल के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास।
▪️ स्थानीय सहभागिता-स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाया।
▪️मानवता और मैत्री का संदेश व सामाजिक दूरी कम करना व रचनात्मक संवाद।