दिनांक 04.05.2025 को थाना क्षेत्र चमनगंज अंतर्गत स्थित एक बहुमंजिला भवन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही फायर सर्विस, एस.डी.आर.एफ. तथा स्थानीय पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे एवं संयुक्त प्रयासों से आग पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया गया। *रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगभग पाँच व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में बाहर निकालकर उर्सला अस्पताल के बर्न यूनिट में भेजा गया, जहाँ उपचार हेतु ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा सभी पाँचों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु हैलेट अस्पताल भेजा गया है।* घटना से संबंधित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।