भा.ज.पा जिला अध्यक्ष ने जनसमस्याओं से संबंधित जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 

महानगर की जन समस्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौपा। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अनिल दिक्षित ने कहा कि शहर के शहर में मौजूद निजी नर्सिंग होम बेलगाम हो चुके हैं। वह सीएमओ के साथ-साथ किसी अन्य अधिकारी की कोई बात नहीं सुनते हैं। इन नर्सिंग होम में उपचार के हाई रेट होते हैं कि गरीब आदमी अपना उपचार नहीं कर पाता। गरीब जनता अपना मकान व जमीन बेचकर इलाज करता है। परंतु जब नहीं ठीक होता तब उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया जाता है। यह नर्सिंग होम गरीबों का खून चूस रहे हैं। इसी तरह से शहर में मौजूद हुक्का बारो को भी संज्ञान में जिला प्रशासन ले और इन हुक्का बारोमें 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का प्रवेश सुनिश्चित करें। ताकि छात्र-छात्रओ को इससे दूर किया जा सके। जिला अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी बात की है कि शहर में कुछ पार्कों को चिन्हित कर किया जाए तथा युवाओं के फिटनेस के लिए उन पार्कों को तैयार किया जाए क्योंकि शहर की लगभग सभी पार्कों में प्रदर्शनी या कुछ इस तरीके की एक्टिविटीज हो रही है जिससे कि युवा अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इसी तरह से पुराने मंदिरों के ठीक बगल में खुली शराब की दुकानों पर जिलाधिकारी ध्यान दें और वहां से शराब की दुकान हटाए ताकि किसी की किसी की धार्मिक भावना पर कुठाराघात ना हो सके। इन सभी मांगों पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *