महाराजपुर में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से जिगरी दोस्तों की मौत

 

कानपुर, महाराजपुर में देर रात तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से दो जिगरी दोस्तों की मौत हो गई दोनों पड़ोस की एक शादी समारोह में शामिल होने नर्वल गए थे वहाँ से वापस आते समय हादसे में दोनों की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर गाँव निवासी गणेश किसान है परिवार में पत्नी शैलेन्दी देवी बेटा विनय पासवान (18) बीरु व सागर है, पिता गणेश ने बताया कि सोमवार को देर शाम वह अपने दोस्त शिवा (18) पुत्र सुनील कुमार निवासी नर्वल थाना नर्वल के साथ बाइक से पड़ोस की एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नर्वल गए थे देर रात करीब 9 बजे वह बारात से घर वापस आ रहे थे अभी वह सरसौल आईटीबीपी गेट के पास पहुँचे ही थे तभी पीछे आ रहे तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से दोनों उछल कर सड़क पर जा गिरे, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही महाराजपुर थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और मृतकों की जेब से मिले मोबाइल फ़ोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और खून से लटपथ शव देख सभी के होश उड़ गए, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई है क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *