मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक
कानपुर जनपद में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में पुलिस प्रशासन, सेना तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मॉक ड्रिल को यथासंभव वास्तविक परिस्थिति के अनुरूप संचालित किया जाए।ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और पूर्व निर्धारित समय पर सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।बैठक में यह भी तय किया गया कि ड्रिल के दौरान सायरन बजाने, ब्लैकआउट, और आपात निकासी के अभ्यास के साथ-साथ नागरिकों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा और वहां उपस्थित संसाधनों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों की लगातार निगरानी करें और किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्धारित जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करने की सलाह दी।