#कानपुर नगर

 

*प्रेमनगर अग्निकांड में मारने वाले बच्चों का पूरा स्कूल डूबा शोक में, श्रद्धासुमन अर्पित कर स्कूल की कर दी गई छुट्टी*

 

चमनगंज थानाक्षेत्र के प्रेम नगर में हुए अग्निकांड में जलकर मारने वाले तीनों बच्चों के स्कूल में आज सभी शोक में डूबे दिखाई दिए । स्कूल असेंबली के समय इकट्ठा हुए सभी टीचर्स और बच्चों ने नाम आंखों से बच्चों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मैं रखा । स्कूल प्रबंधन ने इस अग्निकांड में मारे बच्चों की याद में एक दिन के अवकाश की घोषणा कर अपना दुख प्रकट किया ।

 

 

जैसा कि आप सभी जानते है कि परसो देर शाम चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित इलाके में हुए अग्निकांड में एक पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया था और उस परिवार के तीन बच्चे

हेडर्ड स्कूल में पढ़ते थे । जहां आज सुबह असेम्बली के समय इकट्ठा हुए सभी शिक्षकों और स्कूली छात्र छात्राओं ने इस वीभत्स अग्निकांड में मारे गए बच्चों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया । स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने बारी बारी से बच्चों के बारे में बताया कि वह कितने होनहार और आज्ञाकारी हुआ करते थे । साथ ही उपस्थित बच्चों को किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी भी दी । स्कूल प्रबंधन ने मृत बच्चों की याद में एक दिन के स्कूल अवकाश की घोषणा कर अपना दुख प्रकट किया और आशा करी कि किसी परिवार के साथ ऐसा दुखद हादसा फिर कभी ना हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *