चौधरी अजित सिंह ने वाहनों में पेट्रोल के साथ ईंधन में अधिक मिश्रण कराने का कार्य किया
किसानों के मसीहा थे चौधरी अजित सिंह
कानपुर ,राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ,अपना दल एस सुहेलदेव पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी ,के नेताओं द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय सुरभि हाउस सब्जी मंडी बादशाही नाका उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई वक़्ताओ ने कहा कि चौधरी अजित सिंह का जीवन किसानों को समर्पित था वह ईमानदारी के प्रति मूर्ति थे चौधरी साहब 1986 में पहली बार राज्यसभा संसद पहुंचे 1989 में बीपी सिंह की सरकार में उद्योग मंत्रालय तथा 1995 में खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री तथा 2001 में अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री में कृषि मंत्री 2011 में नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन किया उनकी मृत्यु 6 में 2021 करोनाकाल में हुई सुरेश गुप्ता संयोजक एनडीए ने कहा कि चौधरी अजित सिंह में जो किसानों के प्रति समर्पित वे चौधरी चरण सिंह के प्रतिबिंब थें वह उनमें दिखता था जो किसानों के प्रति भाव था वह कम लोगों में देखने को मिलता है चौधरी साहब सूखा राहत के अंतर्गत सभी किसानों को 2 हेक्टेयर भूमि की सीमा तक सूखा राहत सुविधा स्वीकृत कराई उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में चीनी मिलों की स्वीकृत दी मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल महानगर ने कहा कि चौधरी अजित सिंह जी में वह सारी खूबियां थीं जो चौधरी चरण सिंह में थी अजित सिंह हमेशा किसने के लिए सोचा करते थे किसान हित में हमेशा वह कार्य किया करते थे उन्होंने कानपुर कन्नौज फर्रुखाबाद में किसानों के आलू खरीद केंद्र को भी खुलवाया जिससे किसानों को लाभ हो सके श्री विपिन यादव अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने हमेशा किसानों के साथ-साथ नौजवान महिलाओं पिछड़े वर्ग को एवं दलितों के बारे में सोच अच्छी रखी और निरंतर उन्होंने उनके संरक्षण देने का काम किया कर काम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता संयोजक एनडीए गठबंधन ने किया तथा संचालन मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभात तिवारी रतीराम यादव नीरज चंदेल एडवोकेट सोहनलाल कॉल अनुज सोनी राजकुमार दिवाकर विनय वर्मा राजेंद्र प्रसाद यादव अंजू द्विवेदी किरण विपिन गुप्ता जेपी सिंह आदि प्रमुखर रहे।