पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है :युवजन सभा
कानपुर, आज समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक नवीन मार्केट पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद रहे, अध्यक्षता युवजन सभा के अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने की और कहा भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में कई जवान और बेगुनाह लोग शहीद हुए हैं हम सभी उनको श्रद्धांजलि देते हैं और पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है जिसको हम भारतवासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे आज नौजवान आक्रोश में है और पूरा देश हमारी भारतीय सेना के साथ खड़ा है।बैठक में अजय श्रीवास्तव,मुकेश दीक्षित,विनोद यादव,हिमांशु तिवारी,गौतम निगम,अंश राजपूत,रजत यादव, मो.क़ासिद,केशव यादव,नीरज गुप्ता,आलेख सिंह,सौरभ सिंह,रोहित राजपूत,शिवम खन्ना,संजय यादव,सत्यम ठाकुर,कृपाशंकर यादव,शिवम जायसवाल,आदित्य रस्तोगी,मो.सुफियान,राहुल यादव,मो कफल,मो फरहान,आदित्य कुमार,अंश पाल, हर्ष मिश्रा,सिद्धार्थ यादव, आदर्श राठौर,हिमांशु निषाद,कान्हा निषाद आदि रहे!