आर्ट कम्पटीशन मे अपनी कला से कानपुर के बच्चो ने सब के दिलो मे भरा रंग
कानपुर, आर्ट कम्पटीशन मे अपनी कला से कानपुर के बच्चो ने सब का दिल जीत लिया रविवार को फेथफुलगंज स्थित ब्राइट एजुकेशन सेंटर स्कूल मे आर्ट कम्पटीशन प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमे कानपुर के ब्राइट एजुकेशन सेंटर स्कूल के साथ साथ अन्य स्कूल के बच्चो ने भी भाग लिया था जिसमे सभी बच्चो ने अपना अपना हुनर पेश किया और अपनी कला से सभी का मन मोह लिया सभी बच्चो ने अलग अलग तस्वीरे बनाई रंगो से सजाई और तस्वीरों के साथ सब के दिलो मे रंग भर दिये। सभी बच्चों मे काफी उत्सह देखने को नज़र आया स्कूल की प्रबंधक मैमूना रईस एव प्रधानाचार्य ज़ैनब सिद्दीकी से बात करने पर मालूम चला की इसमे एल० के० जी० से कक्षा 12 तक के बच्चे इस प्रतियोगिता मे शामिल रहे और लग भग 400 से अधिक बच्चो ने इस कम्पटीशन मे हिस्सा लिया और अपना अपना हुनर दिखया और अपने स्कूल के साथ अपने माता पिता का नाम रौशन किया।