कल्याणपुर थानाक्षेत्र में चोरों ने लाखो का माल पार कर दिया। जिम संचालक के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर नकदी और जेवर समेत 20 लाख का माल पार कर दिया।पीड़ित को घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। संचालक ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज भी कराई है।
साथ ही अंबेडकरपुरम आवास विकास तीन में पशु चिकित्सक डॉक्टर राम सिंह का मकान है। वहां चार माह से सार्थक अवस्थी परिवार के साथ रह रहे हैं।
रावतपुर में उनका जिम है। सार्थक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चार मई को पेट में तेज दर्द होने लगा था। और वह पत्नी कृति के साथ इलाज कराने के लिए उन्नाव के शुक्लागंज गए थे।
ये भी बताया कि वहां से जब 10 मई को रात नौ बजे लौटे तो देखा कि घर के सारे ताले टूटे पड़े थे। सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उनके अनुसार चोरों ने तिजोरी में रखी नकदी, सोने के जेवर और मोबाइल फोन पार कर दिए।साथ ही इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। और चोरी की घटना कब हुई, इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।