कानपुर
कलेक्टर गंज गल्ला मंडी के रुई गोदाम में लगी भीषण आग जिसके चलते आसपास की दर्जनों दुकानों मेंआग बहुत तेज हो गई उस आग की चपेट में कम से कम ₹50 दुकान जलकर राख हो गई और जनहानि की बात करें तो सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है की दो-तीन महिलाएं और एक दो पुरुष आग में झुलस गए जिनको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया मौके पर चारों तरफ से पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने के सारे प्रयत्न कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी आग पर कोई काबू नहीं आ रहा है कम से कम 15 से 20 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की लग चुकी है अभी भी कोई उसे पर कंट्रोल नहीं है आसपास के दुकानदार का कहना है आज हुई गोदाम से लगी और बगल में एक केमिकल का कारखाना था और गोदाम था उसे आग ने उसको पकड़ा उससे आज बढ़ना चालू हुई और इसी के साथ काम से कम 8-10 विस्फोट हुए जो की कहे जा रहे हैं की बैटरी फटने की आवाज थी और सूत्रों से पता चला है कि वहीं पर जो केमिकल के भरे हुए ड्रम रखे हुए थे वह भी जोरदार आवाज से फटे और आग को और ज्यादा बढ़ा दिया।थाना कलक्टरगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गल्ला मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्परता से मौके पर पहुँची और स्थिति का आकलन किया गया।आग की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की कई यूनिटों को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग पर नियंत्रण पाने हेतु पानी की बौछारें तथा अन्य आवश्यक उपकरणों की सहायता ली जा रही है।स्थानीय पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों और स्थानों को खाली कराया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके। क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम जनता को दूर रहने की अपील की गई है।