कानपुर नगर

 

बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद पूरे यूपी में हड़कंप, गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर जू बंद किए गए

 

 

शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू से बाघिन शक्ति की मौत के बाद पूरे उत्तरप्रदेश में हड़कंप मचा गया है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मंगलवार को आरएमआरसी (रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर) की टीम ने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचकर 105 कर्मियों का सैंपल भी लिया है । वहीं प्रशासन ने एहतिहातन आगामी 20 मई तक कानपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरे चिड़ियाघर को सैनिटाइज किया गया है।

 

बर्ड फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस के चलते कानपुर चिड़ियाघर 20 मई तक बंद रहेगा। बीमार शेर पटौदी को गोरखपुर जू से इलाज के लिए कानपुर जू लाया गया है। इंफेक्शन फैलने के खतरे के मद्देनजर एहतियातन यह कदम उठाया गया है। वहीं लखनऊ चिड़ियाघर भी अगले एक हफ्ते के लिए बंद किया गया।

 

दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी रेंज में रेलवे लाइन किनारे 10 मई, 2024 को मादा शावक घायल अवस्था में मिली थी। उस समय उसकी उम्र करीब 10 माह थी। चोट की वजह से वह ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी। तभी इलाज के लिए उसे यहां चिड़ियाघर लाया गया था। ठीक होने के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया। इसके बाद उसे बाड़े में छोड़ दिया गया। कुछ दिनों बाद अस्वस्थता की वजह से उसे दोबारा रेस्क्यू सेंटर में लाया गया। छह मई को उसने खाना और पीना छोड़ दिया। सात मई को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मल्टी आर्गन फेल्योर की बात सामने आई, लेकिन संक्रमण का पता नहीं चला। इस पर विसरा जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा गया, जहां जांच में मौत की वजह बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद से ही चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। इस बीच उसके इलाज और देखभाल में लगे सभी कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया। मंगलवार को आरएमआरसी की टीम ने कानपुर चिड़ियाघर पहुंच कर 105 कर्मियों के सैंपल लिए। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *