कलेक्टर गंज गल्ला मंडी अग्निकांड: व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, की पक्की दुकानों और फायर स्टेशन की मांग
कानपुर। कलेक्टर गंज गल्ला मंडी में मंगलवार को लगी भीषण आग में व्यापारियों को हुए भारी नुकसान हुआ है जिसके बाद बुधवार को कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि देश की सबसे बड़ी गल्ला मंडियों में शामिल कलेक्टर गंज में हजारों की संख्या में अनाज, गल्ला, तेल, घी सहित खाद्य पदार्थों की थोक दुकाने हैं, जो अधिकांशतः लकड़ी और टट्टर से बनी हुई हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में एक केमिकल कारोबारी द्वारा लगाए गए कारखाने की लापरवाही से यह आगजनी की घटना हुई, जिससे कई दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया। व्यापार मंडल ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जिन दुकानदारों की दुकानें इस अग्निकांड में नष्ट हुई हैं, उन्हें पक्की दुकानें बनाने की अनुमति दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में नुकसान को कम किया जा सके। इसके अतिरिक्त, मंडी परिसर में ही फायर स्टेशन की स्थापना की भी मांग की गई है, जिससे आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू हो सके।