कानपुर के कलक्टरगंज गल्ला मंडी में हुए भीषण अग्निकांड में 70 से 75 दुकाने जलने का अनुमान है जिसमे तकरीबन दस से बाराह करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है वही अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 5 लोग आग की चपेट में बुरी तरह झुलसे है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आप को बता दे कि मंगलवार को कलक्टरगंज गल्ला मंडी में एक केमिकल के गोदाम मे भीषण आग लग गई जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान चल रहे तेज हवाओं ने आग में घी का काम किये और थोड़ी ही देर में आग आस पास की दुकानो में भी चपेट में ले लिया जिससे क्षेते में हड़कंप मच गया ।व्यपारियो का कहना है कि केमिकल का कारखाना गलत तरीके से चल रहा था जिसकी दुकानदारो ने पहले ही पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई थी और एक लापरवाही ने दर्जनों की संख्या में मौजूद दुकानों को अपनी जद में ले लिया अगर पुलिस इस केमिकल के कारखाने को बंद करा देती तो शायद इतना बड़ा हादसा नही होता।व्यपारियो ने बताया कि इस अग्निकांड में आज एक व्यक्तो का नर कंकाल भी मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है हालांकि अभी उसकी शिनाख्त नही हो पाई है।जबकि अभीभी दमकल की गड़िया आग बुझाने में जुटी है ।
2025-05-14