*◆ पेंशनरों के लिए आवश्यक सूचना*

 

*कानपुर नगर, दिनांक 14 मई, 2025 (सू0वि0)*

 

मुख्य कोषाधिकारी, कानपुर नगर ने कोषागार कानपुर नगर से पेंशन प्राप्त कर रहें सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है, कि जिन पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र की अवधि माह नवम्बर एवं दिसम्बर में समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को अवगत कराना है कि वे सभी अपने अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाईन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग करते हुए www.jeevanpramaan.gov.in की वेवसाइट पर आवेदन करते हुए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते हैं एवं भविष्य में भी अपना जीवन प्रमाण-पत्र प्रेषित करने हेतु इसी साइट का प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

उन्होंने वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताया कि

www.jeevanpramaan.gov.in

AADHAAR NO

MOBILE.NO.– OTP

PENSIONER’S NAME

TYPE OF PENSION-SERVICE/FAMILY

SANCTIONING AUTHORITY-STATE GOVERNMENT UTTAR PRADESH

DISBURSING AGENCY- UTTAR PRADESH TREASURY-SUB TREASURY

TREASURIES/AGENCY-KANPUR NAGAR

PPO NO.

BANKACCOUNT NO.

IFSC CODE

BIOMETRIC IMPRESSION

उन्होंनेे बताया कि उपरोक्त सुविधा के लाभ के लिए अपने घर के नजदीकी जन सुविधा केन्द्र/बैंक/साइबर कैफे या अपने डिवाइस से भेजा जा सकता है। जिसके लिए कोषागार आने की आवश्यकता नहीं है।

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *