लोहिया वाहिनी व मुलायम सिंह यूथ विग्रेड की संयुक्त मासिक बैठक

 

 

यूथ बिग्रेड़ लोहिया वाहिनी बूथों पर पीडीए अभियान चलाकर आंदोलन की तैयारी आरंभ करेंगे:हाजी फजल महमूद

 

कानपुर बुधवार लोहिया वाहिनी तथा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की संयुक्त कार्य समिति विधानसभा अध्यक्षों वार्ड अध्यक्षों तथा कार्य समिति के सदस्यों की बैठक लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे तथा मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के महानगर अध्यक्ष शादाब आलम की संयुक्त अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में दिन में 3:00 बजे आरंभ हुई!बैठक को मुख्य अतिथि तथा सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने खचाखच भरे हाल में नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों में बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है जिसके कारण नौजवान नौकरी की तलाश में भटक रहा है लेकिन भाजपा सरकार नौजवानों को नौकरी देने के बजाय निजीकरण को बढ़ावा देकर बड़े घरानों के हाथों को मजबूत कर युवा पीढ़ी के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे सपा का नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा

 

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सरकारी विभागों में लाखों स्थान रिक्त पड़े हैं लेकिन सरकारी भर्ती नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से युवा पीढ़ी में आक्रोश बढ़ना आरंभ हो गया है आपने आगे कहा कि लोहिया वाहिनी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नगर के प्रत्येक बूथों पर पीडीए की मजबूती को लेकर सर्वेक्षण करेंगे और आंदोलन की रणनीति को अमली जामा फहरायेंगे

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि यूथ विग्रेड की टीम मतदाता सूची में नाम बढ़ाने तथा पीडीए पर्चा प्रत्येक दरवाजे पहुंचकर बाटेंगे और सबसे संपर्क तेज करके तैयारी करेंगे।।

 

बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, शादाब आलम,दीपक खोटे,आनंद शुक्ल,सुभाष द्विवेदी,अरशद दद्दा,चंदन बादशाह,साहेबे आलम,रोहित बाल्मिक, मो. शाहिद, इरफान, रोहित सिंह, लालु गुप्ता सद्दाम इरफ़ान हर्षित यादव अल्तमश सिद्दीक़ी,संजय निषाद आदि लोग मौजूद रहे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *