सेंट्रल स्टेशन बन गया अवैध पार्किंग का गढ़, यात्रियों का निकलना दूभर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन सिटी साइट अवैध अतिक्रमण जूझ रह है. इससे यात्रियों को आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन सिटी साइड स्टेशन के मुख्य द्वार पर अवैध वाहनों की पार्किंग गढ़ बन चुका है, एक तरफ अमृत भारत योजना और दूसरी तरफ मेट्रो का कार्य जोरो से चल रहा है बड़े-बड़े डंपर आते जाते रहते हैं।
सकरे रास्ते के कारण यात्रियों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम का मुख्य कारण खड़े ऑटो, टेंपो, कार ,बाइक और कई वाहन हैं। जोकि सुबह से शाम तक खड़े रहते। कभी-कभी इतना जाम लग जाता है। कि यात्री समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाते हैं। उनकी ट्रेन तक छूट जाती है। रेलवे की उच्च अधिकारी अक्सर स्टेशन का निरीक्षण करते रहते हैं। लेकिन अतिक्रमण और अवैध वाहनों की पर कोई ध्यान नहीं देता। आरपीएफ और जीआरपी भी इस मामले में कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।