स्वास्थ्य समिति की शाखा-निकाय की बैठक सम्पन्न हुई।
कानपुर नगर,जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शाखा-निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम,पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम,परिवार कल्याण कार्यक्रम,
जननी सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन,नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आदि कार्यों की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आशा कार्यकर्ताओं के समस्त भुगतान प्रत्येक माह की 10 तारीख तक सुनिश्चित किए जाएं।
जिलाधिकारी ने डी०सी०पी०एम० को निर्देशित किया गया कि बाउचर समय से जमा न करने वाली आशाओं की सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें एवं उनके विरुद्ध नोटिस जारी करें।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूर्व में निर्देशित किया था कि दिनांक 01 जनवरी 2025 से अब तक किए गए सभी स्थानांतरण की सूची कारण सहित बैठक में प्रस्तुत करें, किंतु ऐसा नहीं किया गया, जो संदेहास्पद है। इस पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।टीबी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि एन०जी०ओ० को अब तक भुगतान क्यों नहीं किया गया। महामहिम राज्यपाल महोदया की वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी इस पर असंतोष व्यक्त किया गया था। जिलाधिकारी ने इस विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।