कानपुर
“तुर्की और अज़रबैजान के खिलाफ पर्यटन बहिष्कार अभियान –कानपुर लोगों ने दिखाई एकजुटता”
स्थानीय नागरिकों ने तुर्की और अज़रबैजान के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए उनके पर्यटन का बहिष्कार करने की अपील की। इस मौके पर सभी ने हाथों में पोस्टर लेकर एकजुट होकर अपना संदेश दिया। पहलगाम में हुई आतंकवाद की घटना तथा उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले टर्की के खिलाफ कानपुर वासी एकजुट होकर खड़े हो गए हैं। कानपुर शहर से ही आधा दर्जन से ज्यादा दूर पैकेज कैंसिल कर दिए गए हैं तथा साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि वह टर्की व अजरबैजान के लिए जाने वाले लोग अपने-अपने टिकट कैंसिल करवा दो। इसका कारण बताते हुए लोगों ने कहा कि भारत के साथ विद्रोह करने वाले या उसके विरोध में खड़े हुए होने वाले लोगों का समर्थन भारतीय नागरिक कतई नहीं करेंगे। पाकिस्तान से चल रही गोलीबारी के बीच में टर्की ने पाकिस्तान को हथियार मुहैय्या कराए थे यह हम सभी ने देखा है। जब टर्की हमारे दुश्मन के साथ खड़ा है तो हम फिर वहाँ क्यो जाएंगे और उसके टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही उसके राजस्व को बढ़ावा क्यों देंगे। इसी के साथ ही कश्मीर व वैष्णो माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भी अपने-अपने पैकेज समाप्त कर दिए हैं क्योंकि लोगों के अंदर आतंकवाद को लेकर एक दहशत व्याप्त हो गई है।