ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस, कानपुर शाखा के मुख्यालय और CSR पहल के तहत, संस्था ने आज खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर और HPV वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया।

 

प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण पांडेय और डॉ कमल धवन ने बताया कि ग्रामीण व शहरी महिलाओं दोनों को इस विषय में जानकारी देना अति आवश्यक है, क्योंकि जागरूकता ही बचाव है।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण और समय रहते जांच कराने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि टीकाकरण एवं नियमित स्क्रीनिंग से इस बीमारी को काफी हद तक रोका जा सकता है।उन्होंने HPV वैक्सीन, पैप स्मीयर टेस्ट और जीवनशैली में सुधार जैसे पहलुओं पर भी विस्तृत जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में लगभग 200 लाभार्थियों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य रूप से 9 से 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएँ शामिल थीं।

यह सत्र बालिकाओं के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिसका उद्देश्य उन्हें स्वस्थ भविष्य के लिए जागरूक और सशक्त बनाना था।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर हरमीत कौर के साथ अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।

इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ सदस्य हरविंदर कौर, अध्यक्ष अनीता गर्ग, सचिव रमिंदर अरोरा, कोषाध्यक्ष रीता गुप्ता उपाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, पूर्णिमा भार्गव, रेनू अग्रवाल,अंजू अग्रवाल, रेखा जौहरी, सुषमा वर्मा सुभद्रा सक्सेना,आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *