कानपुर नगर 16 मई, 2025 ।
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैंठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सम्बोधन किया गया कि हाल ही में ऑपरेशन सिन्दूर के अंतर्गत तीनो सेनाओं के शौर्य और पराक्रम ने राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है । इसके लिये हम सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा वर्तमान में सेवारत वीरो के प्रति अभार प्रगट करते है ।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए किया कि वे पूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों की समस्याओं को समझे और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें । इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास आने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों का यथोचित सम्मान करते हुए उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील ढ़ग से समाधान किया जाये । बैठक में प्राप्त

*दस (10) शिकायती प्रकरणों पर की गई सुनवाई*

सेवारत सैनिक सत्येन्द्र कुमार उत्तम निवासी ग्राम-सतबरी, जिला- कानपुर नगर का यूनिट के माध्यम से प्राप्त शिकायती पत्र के अनुसार प्लाट क्रय करने पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में लाया गया । सम्बन्धित शिकायती पत्र पर बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी को प्रकरण हस्तगत कराते हुये अविलम्ब निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
पूर्व सैनिक सिपाही राजेन्द्र कुमार सिंह, निवासी मकान संख्या-831, मौजा अहिरवॉ, जिला-कानपुर नगर द्वारा शिकायत की गई कि चोरी हुई जिसकी सूचना दिनांक 29-07-2024 को दर्ज होने के उपरान्त आज तक चोरी का खुलासा नही हो सका हैं । जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित शिकायती पत्र को बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी को हस्तगत कराते हुये अविलम्ब निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
पूर्व सैनिक एल0डी0 गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम-गदनखेड़ा, पोस्ट-रायपुर, कानपुर नगर से प्राप्त षिकायती पत्र के अनुसार भूमिधरी जमीन को अवैध तरीके से दबंगो द्वारा कब्जा किया गया हैं। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी, घाटमपुर को अवगत कराते हुये प्रकरण प्राथमिकता पर अविलम्ब निस्तारण हेतु निर्देषित किया गया ।
सेवारत सैनिक हवलदार नवाब सिंह निवासी हिरनी, पोस्ट-पतारा, तह0-घाटमपुर, कानपुर नगर के यूनिट से प्राप्त प्रार्थना पत्र के अनुसार सरकारी आम रास्ता को गॉव के व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी घाटमपुर से दूरभाष पर वार्ता किया , जिस पर उपजिलाधिकारी धाटमपुर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण के निस्तारण हेतु राजस्व की टीम मौके पर भेजी गयी हैं ।
सेवारत सैनिक रिसालदार मेजर राम शंकर दीक्षित की यूनिट से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के अनुसार जमीनी विवाद चन्द्रपाल से होना पाया गया, जिस पर अपरजिलाधिकारी (नगर) द्वारा दूरभाष पर चन्द्रपाल से वार्ता की गई और दूरभाष पर सेवारत सैनिक को मौके पर उपस्थित रहकर विवादित भूमि की राजस्व की टीम के साथ पैमाइश कराने के लिये सलाह दी गई ।
पूर्व सूबेदार मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्र निवासी एस0एफ0-630, सुन्दर नगर, पनकी, कानपुर के षिकायती पत्र जमीन के नाम पर धनराशि की धोखाधड़ी का प्रकरण प्रकाश में आया,जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित शिकायती पत्र को बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी को हस्तगत कराते हुये अविलम्ब निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
पूर्व सैनिक सार्जेन्ट जंगलाल निवासी ग्राम-पिपरवॉ, तहसील-नरवल, कानपुर का शिकायती पत्र आराजी संख्या-152 क को वन विभाग व अवैध व्यक्तियों द्वारा कब्जा किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया, जिस पर अपरजिलाधिकारी (नगर) द्वारा दूरभाष पर उपजिलाधिकारी नर्वल को प्रकरण के सत्यापन के उपरान्त अविलम्ब यथोचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।
पूर्व सैनिक राम कुमार निवारी ग्रा0-मंधना, बिठूर, कानपुर का शिकायती पत्र केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली को प्रेशित किया गया, जिस पर निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास,उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा सैनिक बन्धु की बैठक में प्रकरण निस्तारण कराने हेतु प्रेषित किया गया । जिस पर अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा स्टेशन हेड क्वार्टस् कानपुर से आये प्रतिनिधि से वार्ता कर अवगत कराया कि सेना की भूमि का नक्शा व कागजात के आधार पर सेना इस पर कार्यवाही करे यदि प्रशासन की आवश्यकता होती हैं, तो ऐसी स्थिति में प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा ।
भूतपूर्व सैनिक बृजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम-विपौसी, पोस्ट-कमालपुर, तह0-नर्वल, कानपुर का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ, जिसके अनुसार ससुरालीजनो पर पूर्व पत्नी के जेवरात हड़प लिये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित षिकायती पत्र को बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी को हस्तगत कराते हुये अविलम्ब निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया
पूर्व सैनिक सार्जेन्ट हरि पाल सिंह निवासी मकान संख्या- 600/1, विमान नगर, हरजेन्दर नगर, कानपुर का शिकायती प्रार्थना पत्र के द्वारा फर्जी मुकदमें में फसाये जाने एवं प्रकरण की विवेचना किसी अन्य अधिकारी से कराये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ । जिस पर अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण ए0सी0पी0 चकेरी के पास विवेचना हेतु लम्बित हैं । इस पर आश्वास्त किया गया कि प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमें में नहीं फसाया जायेगा ।
इसके साथ-साथ दिनांक 20 फरवरी,2025 को सम्पन्न जिला सैनिक बैठक में प्राप्त 06 प्रकरण में से तीन ऐसे प्रकरण, जिनका अभी तक निस्तारण नही हो पाया था, उन प्रकरणों को पुनः प्रस्तुत किया गया, जिसमें दो प्रकरण के0डी0ए0 से सम्बन्धित एवं भूमि विवाद से सम्बन्धित था । जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व प्रकरण निस्तारित कराते हुये निस्तारण से सम्बन्धित रिपोर्ट से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कानपुर नगर को भी संज्ञानित कराये ।

*ये रही तत्परता*

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर ग्राम हिरनी अंतर्गत आज जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में उठाए गए नवाब सिंह सैनिक की भूमि विवाद संबंधी प्रकरण की जांच व निस्तारण इसके अतिरिक्त ललिता देवी के भूमि विवाद संबंधी समस्या का स्थलीय निरीक्षण एवं मौके पर ही समाधान किया गया। ग्राम सभा की भूमि का सीमांकन कराकर ग्राम प्रधान को सुपुर्दगी में दिया गया। इस प्रकार, आज ही ग्राम हिरनी ने 3 भूमि विवादों का निस्तारण किया गया।
बैठक में जिला सैनिक बन्धु गठन के नामित सरकारी सदस्य / गैर सरकारी सदस्य के साथ साथ मेजर योगेन्द्र कटियार, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बन्धु कानपुर नगर उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *