*कानपुर*
*कोपरगंज होज़री बाजार मे सड़क पर टर्की व अज़रबैजान के सामानो का बहिष्कार*
*झंडो व सामानो के पोस्टर जलाकर व्यापारियों ने विशाल प्रदर्शन किया*
देश, प्रदेश व कानपुर के व्यापारी टर्की अज़रबैजान से आयात निर्यात व व्यापार न करे मांग की गई
इन दोनों देशो की सभी कंपनियों पर भारत मे प्रतिबंध लगाया जाय
एंकर:—भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान मे प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, के नेतृत्व मे कोपरगंज होज़री बाजार मे सड़क पर टर्की व अज़रबैजान के सामानो का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए उनके झंडो व सामानो के पोस्टर जलाकर व्यापारियों ने विशाल प्रदर्शन किया और कहा कि देश, प्रदेश व कानपुर के व्यापारी टर्की व अज़रबैजान से आयात निर्यात व व्यापार न करे व्यापारियों द्वारा मांग की गई कि इन दोनों देशो की सभी कंपनियों पर भारत मे प्रतिबंध लगाया जाय
वीओ:—कोपरगंज मे एकत्र व्यापारी प्रदर्शन मे व्यापारी टर्की व अज़रबैजान का बहिष्कार करो – बहिष्कार करो टर्की अज़रबैजान मुर्दाबाद के नारे लगा रगे थे और साथ मे टर्की व अज़रबैजान के झंडो व उनके सामानो के पोस्टर जलाये प्रदर्शन के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि टर्की मे भूकंप आने के समय भारत ने खाद्य पदार्थ व दवाओं सहित आवश्यक सामान भेजकर टर्की की मदद की थी और अब वही टर्की भारत पाकिस्तान मे तनाव के समय भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़ा था और अपने एयरक्राफ्ट,मिसाइले व ड्रोन पाकिस्तान को दे रहा था जो हमारे खिलाफ ही इस्तेमाल हो रहे थे इसलिए ऐसे देश के खिलाफ हम भारतीयों को एक साथ खड़ा होकर टर्की के साथ आयात निर्यात व व्यापार बंद करके सामानो का बहिष्कार करके अज़रबैजान मे पर्यटक के रूप मे जाना बंद करना