कानपुर
कानपुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक विभाग पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे।शहर की यातायात व्यवस्था में ई रिक्शा सबसे बड़ी रोड़ा है जिनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है,शहर में 10 केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है जिसे अब 27 मई तक बढ़ा दिया गया है, ए डी सी पी यातायात अर्चना सिंह ने बताया ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन की तारीख़ बढ़ा दी गई है, ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन के बाद इनका रूट निर्धारण किया जाएगा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर के हर चौराहों में एक अभियान चलाया जाएगा जिसमे ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी सवारी भरने वाले वाहन चौराहे पर न खड़े हो इनके लिए 100 मीटर की परिधि का निर्धारण किया गया है, ई रिक्शा ,ऑटो और बस चौराहे से 100 मीटर आगे किनारे खड़े होकर ही सवारी भरेंगे ,आदेश का पालन न करने वाले वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।