दिनांक 17 में 2025
*समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक*
*दूध से लेकर डायपर तक ऑनलाइन से छोटे व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा*
*मोहल्ले के लघु व्यापारियों का व्यापार बड़े मालो में समा गया*
*महानगर में एक ठेलिया कामगारों का रोजगार अतिक्रमण के नाम पर भाजपा छीन रही*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर शनिवार समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर की गोविंद नगर कैंट किदवई नगर सीसामऊ आर्य नगर विधानसभा क्षेत्रो के व्यापारियों छोटे ठेलियां कामगारों की बैठक शाम 3:00 बजे महासभा के अध्यक्ष श्री नंदलाल जायसवाल की अध्यक्षता में आरंभ हुई
बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया
बैठक को मुख्य अतिथि तथा सपा महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों के साथ अन्याय कर रही है जीएसटी के नाम पर व्यापारियों के वाहनों को रास्ते में रोक कर उत्पीड़न किया जा रहा है और दूसरी ओर ऑनलाइन के कारण दूध से लेकर डायपर अन्य परचूनो के सामानों को ऑनलाइन के कारण व्यापारियों के बाजार में क्रय शक्ति मे गिरावट आ गई है जिसके कारण व्यापारियों को गिरते व्यापार से स्थिति भयावह होती जा रही है
व्यापार सभा के अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने कहा कि एक लाख ठेलिया व्यापारी कामगारों को सब्जी फल भाजपा की मेयर नहीं बेचने दे रही है अतिक्रमण के नाम पर ठेलिया पर माल बेचने वालों को परेशान किया जा रहा है जिसे व्यापार सभा सपा के साथ मिलकर आंदोलन चलाएगी
उत्तर प्रदेश व्यापार सभा के उपाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंह रागडा ने कहा कि वायदा कारोबार के कारण व्यापार चौपट हो रहा व्यापारियों के पास पूंजी का अभाव है किसान व्यापारी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन भाजपा जनता और व्यापारियों के हितों की अनदेखी कर रही है
बैठक में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला हरदीप सिंह रगड़ा व्यापार सभा के अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू महासचिव जफरुल हसन मोहम्मद श्री नाथ तिवारी साकिब कुरेशी काले खान महेश चंद गुप्ता आशीष जायसवाल विक्की जायसवाल मनोज चौरसिया समीउल्लाह मोहम्मद नसीम खान जफर राजू पहलवान अंसारी मोहम्मद अरशद दद्दा मोहम्मद रिजवान संदीप तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।