*कानपुर ब्रेकिंग*

 

*केस्को नए मीटर कनेक्शन देने में घूसखोरी का लगा आरोप दो माह से नहीं दिया जा रहा है नया कनेक्शन उपभोक्ता परेशान*

 

*केस्को विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतकर्ताओं ने संबंधित विभाग व तहसील दिवस से लेकर शासन प्रशासन से कर चुके हैं परंतु घूसखोर अधिकारियों कर्मचारियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है*

 

*जानकारी के अनुसार मकान नंबर 128/311 h2 ब्लॉक निवासी विशेष गुप्ता पुत्र आनंद गुप्ता ने 3 किलोवाट घरेलू मीटर कनेक्शन का आवेदन 2 में 2025 को किया था जिस पर अवर अभियंता ने रिपोर्ट भी लगा दिया परंतु एसडीओ बारादेवी अमित गौड़ ने आवेदित विद्युत कनेक्शन को अभी तक फॉरवर्ड नहीं किया जबकि केस्को विभाग के अनुसार सात दिनों के अंदर कलेक्शन जारी करने का आदेश केस्को विभाग को है परंतु अधिकारी कर्मी सुविधा शुल्क के लालच में कार्य न करके उपभोक्ताओं को जानबूझकर परेशान कर रहे हैं*

 

*इसी प्रकार मकान नंबर 132/321 बाबू पुरवा के रहने वाले इरफान खान ने केस्को बारादेवी के किदवई नगर के नए कनेक्शन के अधिकारियों कर्मचारियों पर सुविधा शुल्क न देने के कारण 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नया मीटर कनेक्शन जारी न करने का आरोप लगाया है मोहम्मद इरफान का कहना है कि मैंने नया मीटर कनेक्शन हेतु दिनांक 15 मार्च 2025 को नया मीटर कनेक्शन के लिए आवेदन किया था कई बार केस्को का चक्कर लगाए परंतु कभी जेई /कभी एसडीओ साहब जांच करने का बहाना बनाकर दो माह से दौड़ा रहे कलेक्शन जारी नहीं कर रहे हैं*

 

*केस्को के पी ए टी का कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई करेंगे इससे पहले भी केस्को के अधिकारियों ने जांच की बात कही थी परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *