परिषद के पुरोधा बी एन सिंह की २६वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धॉंजलि,केन्द्र की भाँति कैशलेस चिकित्सा सुविधा की उठी माँग

 

 

 

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पुरोधा स्वर्गीय बी एन सिंह की २६वीं पुण्यतिथि पर चुन्नीगंज स्थित पशुपालन विभाग में भावभीनी श्रद्धॉंजलि दी गई।पुण्यतिथि के अवसर पर परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि बी एन सिंह ने राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को केन्द्र के समान वेतन ,मंहगाई भत्ता व अन्य सुविधाएँ दिलाई।उनके द्वारा की गई हड़ताल व सशक्त आंदोलन आज भी प्रासंगिक है। कर्मचारी व शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन जिस तल्लीनता से कर रहे है , सरकार द्वारा कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा इलाज पाँच लाख तक का आयुष्मान योजना में जोड़ा गया है,को केन्द्र के समान कैशलेस चिकित्सा इलाज की व्यवस्था की जाए।पुरानी पेंशन बहाली, आठवाँ वेतन आयोग की समिति का गठन, सीसीए, रोके हुए भत्ते बहाल करने व कर्मचारियों के बीच से एमएलसी बनाए जाने की आवाज़ बुलंदी से की गई।बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने किया।पुण्यतिथि पर विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की,प्रमुख रूप से इं.ए एन द्विवेदी,चेयरमैन सहाब सरताज,हरीश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,प्रधान उपाध्यक्ष अजय द्विवेदी,राम स्वरूप,सत्य प्रकाश शर्मा,एसएमजेड नकवी, अजय द्विवेदी,आनन्द बाजपेयी,परवेज़ आलम,आशुतोष दीक्षित,राजेन्द्र कुमार,रजनीगंधा पांडेय,रोमी शुक्ला,कविता शर्मा,शैलेंद्र ,महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *