शहीदो के शौर्य एंव उनका मनोबल बढाने हेतु तिरंगा यात्रा यूनियन कार्यालय से मोतीझील तक निकाली

सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर एसोसिएसन कानपुर नगर के तत्वाधान में बी०एल० गुलाबिया द्वारा जलकल विभाग बेनाझावर में एक बैठक हुयी जिसमें पेशनर फोरम के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
सर्वप्रथम बी०एन० सिह को पुष्पाजंलि देने के बाद शहीदो के शौर्य एंव उनका मनोबल बढाने हेतु तिरंगा यात्रा यूनियन कार्यालय से मोतीझील तक निकाली गयी जिसमें जोशीले नारे लगाकर सभी ने दुशमन देश पाकिस्तान की भर्तना की और कहा की उन्हे उनके कृत्य के लिए पूरा दण्ड़ मिलेगा और उनके द्वारा पुना किये गये किसी कृत्य के लिए हमारा देश उनका नाम दुनिया के नक्शे से मिटा देगा यह मांग की गयी की आतंकवादी सौपे जाये और अनाधिकृत ढंग से लिये गये कशमीर को वापस किया जाये तब ही हम शान्त बैठेगे अन्यथा हमें किसी की परवाह नही है। तिरंगा यात्रा ने उपस्थित श्री बी०एल० गुलाबिया, सुनील सुमन, आनन्द अवस्थी, सत्य नारायण, विजय श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र भाटिया, ए०के० निगम, आशा देवी, शाहजहा नाज खान, मंजू, अशोक कुमार मिश्रा, सुशील सागर, हरि शंकर सिह, ओम नारायण, इन्दर जीत सिह आदि लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *